श्रीगंगानगर में बृहस्पतिवार सुबह हल्की धुंध छाई रही, जिसके कारण दृश्यता थोड़ी कम हो गई और लोगों को सुबह के समय वाहनों की रफ्तार
धीमी रखनी पड़ी। सुबह की धूप में भी पहले जैसा तीखापन नहीं दिखा, जिससे तापमान में गिरावट के हल्के संकेत मिले। हालांकि, दिन के समय मौसम पूरी तरह ड्राई बना रहा और हवा में नमी की मात्रा भी कम देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह ठंड में खास बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन 25 नवंबर के बाद उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से सर्दी तेजी से दस्तक देने की उम्मीद है।
स्थानीय मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से आ रही ठंडी हवाएं क्षेत्र में तापमान को काफी नीचे ले जाएंगी और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। किसानों के लिए यह मौसम मिलाजुला असर लेकर आएगा, क्योंकि धुंध के कारण कुछ क्षेत्रों में फसलों पर हल्का प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि दिन में धूप निकलने से नुकसान की संभावना कम है। आने वाले दिनों में सुबह और शाम की ठंड बढ़ेगी तथा लोगों को अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगेगी। श्रीगंगानगर में मौसम अभी भले स्थिर बना हुआ है, लेकिन 25 के बाद ठिठुरन भरी सर्दी पूरी तरह अपना असर दिखाएगी।





