ACC मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ए को बांग्लादेश ए के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी,
लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा का विषय रहा वैभव सूर्यवंशी का सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए न उतरना। वैभव ने मैच के दौरान 15 गेंदों पर 38 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें निर्णायक ओवर में बाहर रखा गया। मैच के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने प्रेसेंटेशन में बताया कि यह फैसला टीम की रणनीति के अनुसार लिया गया था। उनके मुताबिक वैभव और प्रियांश पावरप्ले के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि आशुतोष और रमनदीप डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में माहिर माने जाते हैं। इसलिए टीम ने सुपर ओवर के लिए इन बल्लेबाजों को प्राथमिकता दी।
जितेश ने कहा कि अंतिम निर्णय उन्होंने ही लिया और सुपर ओवर की हार की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने स्वीकार की। उनका कहना था कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का बड़ा मंच है और भविष्य में यही खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। सुपर ओवर में भारत ए एक भी रन नहीं बना सका, जबकि बांग्लादेश ए ने वाइड बॉल पर मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ भारत ए टूर्नामेंट से बाहर हो गया और बांग्लादेश ए ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।





