मुंबई बॉलीवुड निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने दावा किया है कि साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म दबंग के सुपरहिट गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान को अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पहनावे से परेशानी थी।
अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान और उनका परिवार इस गाने में मलाइका की ड्रेस को लेकर सहज नहीं थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान खान की सोच काफी रूढ़िवादी है और वह अक्सर महिला कलाकारों की ड्रेस और स्क्रीन पर उनकी प्रस्तुति को लेकर आपत्ति जताते हैं।
गौरतलब है कि दबंग फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी और इसका गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ आज भी सुपरहिट डांस नंबर के रूप में लोकप्रिय है। मलाइका अरोड़ा के इस गाने ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी। हालांकि, अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।
फिल्मी गलियारों में इस नए बयान के बाद एक बार फिर खान परिवार और कश्यप के बीच विवाद सुर्खियों में आ गया है।