महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर एशिया कप जैसी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। कोलंबो में
हुए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी दौरान मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू के बीच बहस जैसी स्थिति बन गई। 22वें ओवर के दौरान हरमनप्रीत ने एक गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, जिसे नशरा ने रोक लिया। इसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान को घूरते हुए आंख दिखाई। हालांकि हरमन ने शांत स्वभाव में जवाब दिया और उनकी इस प्रतिक्रिया का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड 12-0 पर बरकरार रखा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसमें हरलीन देओल ने 46 और ऋचा घोष ने 35 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने एक विकेट लिया। मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, जिससे माहौल और चर्चा में आ गया। हरमनप्रीत की शांत पर दृढ़ प्रतिक्रिया ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।





