राजस्थान में साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
जानकारी के अनुसार जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली और झुंझुनूं जैसे शहरों में 31 दिसंबर को बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर, चूरू और नागौर में हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंड और बढ़ने के आसार हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर बारिश होने से जश्न पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने 1 जनवरी के लिए भी अलर्ट जारी किया है। नए साल के पहले दिन कई जिलों में घना कोहरा, ठंडी हवाएं और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी और ज्यादा तेज होगी।
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर देर रात यात्रा करने वालों और खुले स्थानों पर आयोजन करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है।





