मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर राजस्थान की गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा का जलवा लगातार बरकरार है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतने के बाद अब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति का जादू बिखेर रही हैं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में मनिका ने गोल्डन और केसरिया रंगों में तैयार खास ड्रेस पहनकर जैसे ही रैंप पर कदम रखा, पूरा माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। उनका यह कॉस्ट्यूम बौद्ध धर्म की दिव्यता और बोधि वृक्ष के नीचे सिद्धार्थ के ज्ञान प्राप्ति के क्षण को दर्शाता है। हैंडवर्क, गोल्डवर्क और धर्मचक्र की प्रतीकात्मकता ने उनके लुक को अनोखा बना दिया।
इस ड्रेस में मंदिरों की नक्काशी, सांची और बोधगया की झलक साफ दिखाई देती है। ट्रेल, हेडड्रेस और कमल के फूल ने इसमें आध्यात्मिक सौंदर्य जोड़ दिया, जिससे मनिका का लुक इंटरनेशनल स्टेज पर चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद स्विमसूट राउंड में उन्होंने अपने आत्मविश्वास और फिटनेस से सभी का ध्यान खींच लिया। वहीं इवनिंग गाउन राउंड में लाल रंग के खूबसूरत स्लिट गाउन में उनका ग्लैमरस अवतार देखते ही बनता था। हर राउंड में उनका प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह मिस यूनिवर्स का ताज भारत लाने के बेहद करीब हैं।





