मनोरंजन जगत में आज का दिन कई बड़ी खबरों से भरा रहा। बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक हर तरफ नए अपडेट्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा। सबसे पहले बात करें तो रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ के चौथे भाग ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ, जिसमें तीनों कलाकार एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी के रंग में नजर आए। ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन भी ट्रेलर के साथ चर्चा में है, जिसमें शेफाली शाह और हुमा कुरैशी आमने-सामने नजर आने वाली हैं। इस सीजन की कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक और गंभीर दिखाई दे रही है। इसके साथ ही सलमान खान ने अपने नए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने बताया कि अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और फिटनेस को लेकर नया उदाहरण पेश किया है। इस बीच संगीत जगत से दुखद खबर आई कि प्रसिद्ध बांसुरी वादक दीपक सरमा का 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वहीं अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की झलक साझा कर दर्शकों को उत्साहित कर दिया है।





