भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा विमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35–28 से हराकर यह खिताब जीत लिया। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार आक्रामकता और मजबूत रक्षा का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत शुरुआत से ही टीम ने दबदबा बनाए रखा। टूर्नामेंट के दौरान भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में ईरान को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों की फुर्ती, सही समय पर रेड और शानदार टैकल्स देखने को मिले, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। चीनी ताइपे की टीम ने भी कड़ा मुकाबला दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और अनुभव उनके सामने भारी पड़ा। यह जीत न सिर्फ भारतीय महिला खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि देश में महिला खेलों के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती है। भारत के लिए यह जीत खास इसलिए है क्योंकि टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है, जिससे भारतीय कबड्डी की बादशाहत फिर साबित हुई है। खिताब जीतने के साथ ही खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।





