भरतपुर में एक अनोखा और चर्चित मायरे का मामला सामने आया है, जहां 1.21 करोड़ रुपए का भव्य मायरा भरा गया। यह मायरा एक नर्सिंग ऑफिसर की शादी में उसके छह मामा लेकर पहुंचे। मायरे की खास बात यह रही कि सभी मामा अलग-अलग पदों पर कार्यरत हैं—कोई सरपंच है, कोई सरकारी शिक्षक, तो कोई व्यवसायी। सभी मामा भारी भरकम कैश, गहने, कपड़े और अन्य उपहारों के साथ भात भरने पहुंचे, जिससे पूरा समारोह देखने लायक बन गया।
मायरे के दौरान रिश्तेदारों और गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मामा अपनी भांजी के प्रति प्रेम और सम्मान दिखाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। समारोह में दिए गए मायरे की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 21 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसमें नकद राशि सबसे अधिक रही। इसके अलावा महंगे गहने, नए कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य घरेलू सामान भी शामिल थे।
कार्यक्रम के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इसे राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और मायरे की रीत का शानदार उदाहरण बता रहे हैं। भरतपुर में इस मायरे की चर्चा लगातार बनी हुई है और इसे हाल के वर्षों का सबसे बड़ा मायरा कहा जा रहा है।





