राजस्थान में नकली घी और बटर बनाने का एक बड़ा मामला सामने आया है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आधी रात को अचानक एक फैक्ट्री में छापेमारी की, जहां दूध और बटर के नाम पर जहरीले केमिकल से मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री में चारे के ढेरों के बीच केमिकल से भरे कई ड्रम बरामद हुए। जांच में पाया गया कि ये केमिकल जानवरों के लिए बने उत्पादों में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन इन्हें मानव उपभोग के लिए घी और बटर बनाने में मिलाया जा रहा था। मौके पर मौजूद टीम ने लगभग 25 हजार लीटर मिलावटी दूध और अन्य नकली उत्पादों को नष्ट कराया।
यह छापेमारी देर रात तक चली, जिसमें खाद्य विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें भी शामिल थीं। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली पैकिंग सामग्री, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बने स्टिकर और खाली टिन बरामद किए गए। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस तरह की मिलावट लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग नकली खाद्य पदार्थों की पहचान को लेकर चिंतित हो गए।





