अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संपूर्ण होने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर देशवासियों को संबोधित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर की निगाहें अयोध्या पर टिकी रहीं, जहां लंबे समय से प्रतीक्षित मंदिर अब पूरी भव्यता के साथ तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में शांति, एकता और विकास का संदेश देते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध विरासत और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी भी मौजूद रहे, जो इस मौके के गवाह बने। उन्होंने पीएम मोदी की बातों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में शांति और विकास की भावना झलकती है। अंसारी ने यह भी कहा कि देश तभी आगे बढ़ सकता है जब लोगों के बीच सौहार्द स्थापित हो और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की सोच को बढ़ावा दिया जाए। अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम ने एक बार फिर राष्ट्र को एकता, सद्भाव और शांति का संदेश दिया है, जहां वर्षों पुरानी विवादित भूमि अब नए अध्याय की शुरुआत कर रही है। राम मंदिर के पूर्ण निर्माण और ध्वजारोहण समारोह ने देश में नए अध्याय की शुरुआत का संकेत दिया है।





