Thursday, January 15, 2026
Banner Top

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद चर्चा में है। हाल ही में ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपने पति पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब पुलिस मौके पर पहुंची और ज्योति लाइव होकर फूट-फूटकर रोने लगीं। अब अभिनेता खेसारी लाल यादव भी इस विवाद पर खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने ज्योति सिंह का समर्थन किया है।

खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि “मेरी बहन नहीं है, लेकिन मैं एक बेटी का बाप हूं, इसलिए महसूस कर सकता हूं कि किसी महिला के साथ ऐसा हो तो क्या बीतेगी।” उन्होंने कहा कि “ज्योति भाभी को अगर पवन ने गलती की है तो माफ कर देना चाहिए, लेकिन अगर उन्होंने अपराध किया है तो सच्चाई मीडिया के सामने रखिए।” खेसारी ने साफ कहा कि “पवन सिंह मेरा घर नहीं चलाते कि मैं उनकी गलतियों को सही बताऊं। जो महिला की इज्जत नहीं करता, वो जिंदगी में नेतृत्व नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा कि आज समाज में महिला ही सबसे बड़ा आईना है और ज्योति सिंह का दर्द हर किसी को समझना चाहिए।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>