पंजाब में बाढ़ से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और पीड़ितों के लिए बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।
राज्य में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। साथ ही, लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों और आम जनता के सामने जीवनयापन का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर बनाए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही कई एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा बाढ़ पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस दौरे से न केवल राहत कार्यों में तेजी आएगी बल्कि किसानों और आम जनता को आर्थिक मदद भी मिल सकती है। अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा पर टिकी हुई हैं।