नई दिल्ली। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ भड़के युवाओं के हिंसक आंदोलन ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। पिछले दो दिनों से नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। संसद भवन, राष्ट्रपति आवास और कई मंत्रियों के घरों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।
हिंसा की यह लपट अब भारत तक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में भी कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नेपाल में चल रही इस हिंसा को लेकर भारत सरकार ने चिंता जताई है और स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि उपद्रव भारत में ज्यादा न फैले। वहीं, नेपाल प्रशासन ने दावा किया है कि हालात को काबू करने के लिए सेना और पुलिस लगातार काम कर रही हैं।