राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। नागौर जिले में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां रात का तापमान गिरकर 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह के समय घना कोहरा और हल्की सर्द हवा के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हुई, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं का रुख राजस्थान की ओर होने से अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी। नागौर के अलावा सीकर, चूरू और झुंझुनूं में भी न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। किसानों ने बताया कि रात में खेतों में पाला पड़ने की स्थिति बन रही है, जिससे फसलों पर असर पड़ सकता है। वहीं, सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को भी ठंड से काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल, मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात में गर्म कपड़े पहनने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।





