जिंदगी में इतना तेज धमाका पहले कभी नहीं सुना गया था। नौगाम क्षेत्र के लोग अभी भी रविवार देर रात हुए जोरदार धमाके से दहशत में हैं। अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। लोगों के मुताबिक देर रात करीब एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद घरों की खिड़कियां और दरवाजे जोर से कांप उठे। कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक समझ ही नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसा लगा जैसे धरती ही हिल गई हो। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। जांच टीमें धमाके के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ। लोग पूरी रात जागते रहे और कई परिवारों ने सुरक्षा के डर से घरों के बाहर ही समय बिताया। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने की अपील की है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है और लोग सच्चाई जानने का इंतजार कर रहे हैं।





