जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मंगलवार को अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोचिंग के ऊपर बने एक फ्लैट में गैस सिलेंडर फटने से आग भड़की, जो देखते ही देखते इंस्टीट्यूट तक फैल गई। घटना के समय इमारत में छात्र और स्टाफ मौजूद थे।
आग लगते ही धुएं का गुबार पूरे परिसर में फैल गया, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की कई गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज काफी तेज थी, जिससे आसपास के लोग भी सहम गए। आग के कारण कुछ समय के लिए इलाके में यातायात प्रभावित रहा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इमारत की सुरक्षा व्यवस्था और गैस सिलेंडर के उपयोग को लेकर भी जांच की जा रही है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है।





