Thursday, January 15, 2026
Banner Top

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में चल रही टाइगर और लॉयन सफारी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वन विभाग ने यह फैसला रविवार को हुई बारिश और हादसे के बाद एहतियातन तौर पर लिया है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से सफारी मार्ग की स्थिति काफी खराब हो गई है और कुछ हिस्सों में पानी भरने के कारण सफारी वाहन फंसने की घटनाएं सामने आईं। रविवार को एक वाहन के फंसने से पर्यटकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफारी को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया। अधिकारियों के अनुसार, बारिश से जानवरों के मूवमेंट पर भी असर पड़ा है और कई क्षेत्रों में मिट्टी धंसने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विभाग अब स्थिति का आकलन कर मरम्मत कार्य शुरू करेगा, जिसके बाद ही सफारी को दोबारा खोला जाएगा। यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। फिलहाल, पार्क में केवल सामान्य दर्शनीय क्षेत्र ही पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे जबकि टाइगर और लॉयन सफारी पूरी तरह से बंद रहेगी।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>