सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में उस समय रोमांच और डर का माहौल बन गया जब पर्यटकों से भरी एक गाड़ी जंगल के बीच फंस गई और अचानक सामने टाइगर आ गया। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में करीब 25 पर्यटक सवार थे जिनमें 7 बच्चे भी शामिल थे। गाड़ी के अचानक बंद हो जाने से सभी लोग घबराहट में आ गए और 30 मिनट तक उनकी सांसें थमी रहीं। टाइगर कुछ देर तक गाड़ी के आसपास घूमता रहा, जिससे पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस दौरान टाइगर बिल्कुल गाड़ी के पास तक आ गया और कुछ देर तक उन्हें ध्यान से देखता रहा। सफारी ड्राइवर और गाइड ने यात्रियों को शांत रहने के निर्देश दिए ताकि कोई अनहोनी न हो। लगभग आधे घंटे बाद टाइगर जंगल की ओर चला गया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। पर्यटकों ने बताया कि वे इस पल को कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि ऐसा अनुभव रोमांचक होने के साथ खतरनाक भी था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद लोग वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





