चित्तौड़गढ़ जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी के घर में उस समय चोरी हो गई जब
परिवार मंदसौर गया हुआ था। जानकारी के अनुसार, चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के नकदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब परिवार वापस लौटा तो दरवाजे टूटे मिले और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी ही योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि घर के आसपास किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि मौके से सबूत जुटाए जा सकें। इस चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।





