‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले से सिर्फ एक दिन दूर है और फैंस के बीच यह उत्सुकता चरम पर है कि इस बार ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी।
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में 15 हफ्तों की कड़ी जंग के बाद बने टॉप-5 अब अंतिम मुकाबले के लिए तैयार हैं। हालांकि वोटिंग ट्रेंड ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है। बाहरी दुनिया में जिन कंटेस्टेंट्स को विनर बताया जा रहा था, वही अब खतरे में बताए जा रहे हैं। लेटेस्ट ऑनलाइन वोटिंग के मुताबिक प्रणित मोरे सबसे आगे चल रहे हैं और उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में उनके समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना हैं, जिन्हें भी अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर फरहाना भट्ट पहुंच गई हैं, जिन्होंने तान्या मित्तल को पीछे कर दिया है। तान्या अब चौथे नंबर पर हैं और अमल मलिक सबसे नीचे पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। ट्रेंड के अनुसार अमल मलिक फिनाले नाइट पर सबसे पहले एविक्ट हो सकते हैं, लेकिन शो का इतिहास बताता है कि अक्सर मेकर्स का फैसला जनता की उम्मीदों से अलग होता है। ऐसे में विनर कौन होगा, यह कहना अभी भी मुश्किल है। फैंस को अब सात दिसंबर की रात ही सच्चाई पता चलेगी।





