ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के मौके पर रिलीज हुई इस
फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई से खाता खोला और अगले दिन 45 करोड़ से अधिक कमाकर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। पहले वीकेंड तक फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया और इसके बाद भी इसकी कमाई लगातार जारी रही। सोमवार से कमाई थोड़ी धीमी हुई लेकिन फिल्म का कुल नेट कलेक्शन लगातार बढ़ता रहा। दूसरे गुरुवार को फिल्म ने 21.15 करोड़ की कमाई की, जिससे इंडिया का कुल नेट कलेक्शन 337.4 करोड़ हुआ। 9वें दिन फिल्म ने 17.48 करोड़ की कमाई की और इसका इंडिया नेट कलेक्शन 354.88 करोड़ तक पहुंच गया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 475 करोड़ रुपए कमाए हैं, जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 72 करोड़ और इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 403.25 करोड़ रुपए है। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है और ऋषभ शेट्टी ने इसमें लीड रोल निभाने के साथ-साथ राइटर और डायरेक्टर का काम भी किया है। दर्शकों ने फिल्म की कहानी और विजुअल्स को खूब पसंद किया है और यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।





