दीवाली के बाद सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बाजार में हलचल मच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव और डॉलर की मजबूती के चलते सोना करीब 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 36,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 17 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड ने 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था, जबकि अब यह घटकर 1,18,043 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया है। वहीं चांदी, जो 14 अक्टूबर को 1,78,100 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर थी, अब 1,41,896 रुपए पर आ गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट प्रॉफिट बुकिंग के चलते आई है और यह एक हेल्दी करेक्शन माना जा रहा है। निवेशक इस समय खरीदारी से पहले बाजार की स्थिरता का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी के चलते आने वाले महीनों में सोना-चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कीमतें 1.15 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्थिर हो सकती हैं।





