ईरान में हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं। राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई और गहराते मुद्रा संकट के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान स्थिति हिंसक हो गई, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर है, वहीं सुरक्षा बलों का एक सदस्य भी मारा गया है।
तेहरान के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने “तानाशाह मुर्दाबाद” जैसे नारों के साथ शासन व्यवस्था पर सीधा हमला बोला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ झड़पें हुईं, जिसके बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए।
ईरान की अर्थव्यवस्था लंबे समय से दबाव में है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों, मुद्रा अवमूल्यन और बेरोजगारी ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है।
सरकार ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और इंटरनेट सेवाओं पर भी निगरानी कड़ी कर दी गई है। हालांकि, विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी ईरान में बिगड़ती स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हालात को लेकर चिंता जता रहा है।





