Thursday, September 11, 2025
Banner Top

अबु धाबी में आज से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीमों अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।

अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से अफगानिस्तान ने तीन मैच अपने नाम किए हैं जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ दो बार जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की टीम अपने अनुभवी बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के दम पर मजबूत दिखाई देती है, वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी।

यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

एशिया कप 2025 में हर टीम की नजर नॉकआउट चरण तक पहुंचने पर होगी। ऐसे में शुरुआती मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>