मुंबई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी को फ्रॉड घोषित कर दिया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया भी ऐसी ही कार्रवाई कर चुके हैं। इस तरह RCOM को अब लगातार तीसरे बड़े बैंक ने धोखाधड़ी के मामलों में चिन्हित कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का दावा है कि कंपनी पर लगभग ₹1656 करोड़ की बकाया राशि है। इस कदम के बाद न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं बल्कि अनिल अंबानी की मुश्किलें भी और बढ़ गई हैं।
गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस पहले ही दिवालिया प्रक्रिया (Insolvency Process) से गुजर रही है। कर्ज न चुकाने और वित्तीय अनियमितताओं के चलते कई बैंकों ने कंपनी को NPA (Non-Performing Asset) के रूप में चिन्हित किया था। अब लगातार बैंकों द्वारा फ्रॉड घोषित किए जाने से अनिल अंबानी ग्रुप के लिए भविष्य में कर्ज हासिल करना और भी कठिन हो जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला देश के कॉर्पोरेट सेक्टर में एक बड़ी मिसाल बन सकता है। फिलहाल सबकी निगाहें अदालत और नियामक संस्थाओं की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।