अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति समझौते को लेकर हमास को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि हमास जल्द ही
शांति समझौते पर तैयार नहीं होता है तो भारी खूनखराबा हो सकता है और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। ट्रंप की यह टिप्पणी मिस्र के काहिरा में होने वाली शांति वार्ता से पहले आई है। उन्होंने बताया कि इजरायल, हमास और अरब देशों के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता काफी सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। ट्रंप ने कहा कि तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में अंतिम विवरणों पर काम करेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय सीमित है और यदि हमास सहयोग नहीं करता है तो परिणाम गंभीर होंगे। ट्रंप ने पिछले महीने गाजा में युद्ध समाप्ति और बंधकों की रिहाई के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना पेश की थी। हमास ने इस योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार किया है, लेकिन अन्य मुद्दों पर अभी वार्ता जारी है। दोनों पक्षों के वार्ताकार अब मिस्र के शर्म अल-शेख में बैठक करेंगे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताई है कि बंधकों को कुछ ही दिनों में रिहा कर दिया जाएगा। ट्रंप का फोकस शांति स्थापना पर है, लेकिन उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का विलंब स्वीकार्य नहीं है।





