वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ से खास पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री शेफाली शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका प्रोफेशनल काम नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा मामला है। अभिनेत्री के एक्स हसबैंड और अभिनेता हर्ष छाया द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है। खास बात यह है कि यह पोस्ट शेफाली और हर्ष के तलाक के करीब 25 साल बाद सामने आया है।
हर्ष छाया ने अपने पोस्ट में किसी का नाम लिए बिना एक ऐसे सेलेब्रिटी कपल के तलाक का जिक्र किया, जिसमें दर्द और नाराजगी साफ झलक रही थी। पोस्ट में कहा गया कि भले ही समय बीत चुका हो, लेकिन एक पक्ष को बार-बार अपने अतीत को सार्वजनिक रूप से दोहराना पड़ता है, जबकि दूसरा पक्ष उस दौर को पीछे छोड़ चुका होता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को सीधे तौर पर शेफाली शाह से जोड़ दिया, जिसके बाद यह चर्चा और तेज हो गई।
पोस्ट पर बढ़ती प्रतिक्रियाओं को देखते हुए हर्ष छाया ने इसे बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट पर वायरल हो चुका था। बता दें कि शेफाली शाह और हर्ष छाया की शादी 1994 में हुई थी और 2000 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में शेफाली ने फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह से दूसरी शादी की। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सेलेब्रिटीज़ की निजी ज़िंदगी किस तरह सुर्खियों में बनी रहती है।





