Thursday, January 15, 2026
Banner Top

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता, लेकिन इस जीत के बीच एक भावुक पल सबके दिल को छू गया। व्हीलचेयर पर बैठी बल्लेबाज प्रतिका रावल तिरंगा ओढ़े, आंखों में आंसू लिए टीम की जीत का जश्न मना रही थीं। प्रतिका रावल ने टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर किया था — छह पारियों में 308 रन बनाकर उन्होंने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में टखने की गंभीर चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह शेफाली वर्मा को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। आईसीसी नियमों के मुताबिक विजेता पदक केवल फाइनल के समय टीम में शामिल खिलाड़ियों को दिया जाता है, इसलिए प्रतिका को पदक नहीं मिला। फिर भी उनका समर्पण और योगदान सबके दिल में अमिट रहेगा।

कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि भारत की यह जीत हर उस खिलाड़ी की है जिसने इस सफर में टीम का साथ दिया। प्रतिका ने ट्वीट किया – “मैं मैदान पर नहीं लड़ पाई, लेकिन मेरा दिल वहीं था, हर खुशी, हर आंसू मेरा भी था।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>