जयपुर के विद्याधर नगर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने चोरी की बाइक से रैकी कर महज 50 मिनट में करीब 1 करोड़ रुपए के सोना-चांदी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से वारदात की प्लानिंग कर रहा था और इलाके में लगातार चोरी की बाइक से घूमकर दुकानों और घरों की जानकारी जुटा रहा था।
वारदात के दिन आरोपी ने पहले दुकान के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका मिलते ही shutter तोड़कर अंदर घुस गया। अंदर से सोने-चांदी के आभूषणों और कैश को बैग में भरकर आरोपी लगभग एक घंटे के भीतर फरार हो गया। चोरी के बाद मामला सामने आते ही पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और इससे पहले भी कई चोरियां और नकबजनी की वारदातों में शामिल रह चुका है। उसके पास से चोरी किया गया सोना-चांदी, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के साथ कोई अन्य साथी भी शामिल था या उसने अकेले ही यह पूरी वारदात की।





