रूस में पिछले 9 दिनों से लापता एमबीबीएस छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। राजस्थान के रहने वाले इस छात्र के परिवार की
चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। छात्र रूस के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और अचानक उसका संपर्क टूट गया। परिजनों ने बताया कि बेटे से आखिरी बार 9 दिन पहले बात हुई थी, उसके बाद से फोन और सोशल मीडिया दोनों पर कोई जवाब नहीं मिला। मां ने हाथ जोड़कर सरकार और भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द वापस लाने में मदद की जाए। इस मामले में अमेरिका में बसे सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने पहल की है। उन्होंने रूस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कराई और मामले को गंभीरता से लेने की अपील की। भारतीय दूतावास ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है। परिवार का कहना है कि बेटे के बिना घर में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर पल उसके लौटने की उम्मीद में सभी की निगाहें टिकी हैं।





