राजस्थान के कोटपूतली–बहरोड़ जिले में दो गैंगों के बीच हुआ खूनी संघर्ष पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना गया। बानसूर के हरसोरा रोड पर हुई यह वारदात फिल्मी अंदाज में सामने आई, जहां एक गैंग के लोगों ने थार और स्विफ्ट कार में सवार होकर बाइक से जा रहे तीन युवकों को टक्कर मारते हुए कुचलने की कोशिश की। टक्कर लगते ही महिपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और कालू जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद महिपाल ने तुरंत पिस्टल निकालकर थार पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने दूसरी बार स्विफ्ट से बाइक सवारों को मारने की कोशिश की, लेकिन महिपाल दीवार पर चढ़कर लगातार गोलियां चलाता रहा। बाद में कार सवार लोग नीचे उतरे और लोहे की रॉड से बाइक को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के अनुसार दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते यह हिंसक झड़प हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR दर्ज कराई। पुलिस ने इलाके में चेकपॉइंट लगाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम ने मौके से दो खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ी से जांच में लगी है।





