राजस्थान की पारंपरिक लोकनृत्य पहचान घूमर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पूरे राज्य में एक साथ आयोजित हुए इस विशाल कार्यक्रम में 6100 से अधिक महिलाओं ने एकसाथ घूमर की प्रस्तुति देकर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भव्य आयोजन राजस्थान के सभी सात संभागों में एक साथ किया गया, जिससे पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की, जिन्होंने महिलाओं के उत्साह और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व व्यक्त किया।
जयपुर से लेकर जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर और अजमेर तक हर संभाग में एक ही समय पर घूमर का आयोजन बेहद आकर्षक रहा। हजारों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एकसमान ताल पर नृत्य किया, जिससे कार्यक्रम और भी मनमोहक हो उठा। इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे।
राजस्थान सरकार का कहना है कि यह आयोजन न केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए था, बल्कि राजस्थान की अनोखी संस्कृति और लोककला को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का प्रयास भी है। प्रतिभागियों ने बताया कि इस आयोजन का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हुआ और यह पल उनके लिए यादगार रहेगा।





