रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त buzz बना रही है और एडवांस बुकिंग के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं इसके गाने ‘कारवां’ और ‘गहरा हुआ’ ने भी लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी अधिक बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की एडवांस बुकिंग देश के चुनिंदा शहरों में धीरे-धीरे शुरू हुई और रविवार शाम को बड़े पैमाने पर खुलने के बाद से इसकी गति तेज़ी से बढ़ी है। सोमवार सुबह तक ‘धुरंधर’ को देशभर में लगभग 2,241 शो अलॉट किए गए और फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के करीब 43.36 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली। वहीं ब्लॉक सीटों को शामिल करें तो कलेक्शन लगभग 1.97 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। स्टेटवाइज आंकड़ों में महाराष्ट्र और दिल्ली-NCR सबसे आगे हैं, जहां फिल्म ने सर्वाधिक कमाई की है। 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म 3 घंटे 32 मिनट की रनटाइम के साथ बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक होगी और इसकी इंटरनेशनल रेटिंग 18+ हिंसा श्रेणी में रखी गई है।





