मोहम्मद नबी का बल्ला आखिरी ओवर में जमकर गरजा, 1-2 नहीं जड़े 5 छक्के, रिकॉर्ड बुक की तहस-नहस
एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि श्रीलंका की गेंदबाजी पूरी तरह बिखर गई। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर की जिम्मेदारी डुनिथ वेललेज को दी गई, लेकिन नबी ने इस ओवर में 5 छक्के जड़कर स्टेडियम को गूंजा दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए।
40 वर्षीय नबी ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 22 गेंदों पर 60 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
नबी ने इस पारी से न सिर्फ टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, बल्कि कई अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने 6000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही, वह 40 साल की उम्र के बाद टी20I में पचासा बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
यह पारी नबी के करियर की ऐतिहासिक पारी मानी जा रही है, जिसने अफगान क्रिकेट को नई पहचान दिलाई।





