बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पूर्व राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मतदाताओं में डर और खामोशी फैल गई है। यह घटना जन सुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के प्रचार के दौरान हुई झड़प में हुई, जिसमें मुख्य आरोपी जदयू प्रत्याशी और पांच बार के विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद मोकामा में शस्त्र सीमा बल (SSB) की कई टुकड़ियां तैनात की गई हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मोकामा का चुनावी इतिहास ‘बहुबलियों’ से जुड़ा रहा है, जहां अनंत सिंह और सूरजभान सिंह जैसे नेताओं का वर्चस्व रहा है। अनंत सिंह के समर्थक मानते हैं कि उन्होंने इलाके में सुरक्षा और स्थिरता लाई, जबकि विरोधी पक्ष का कहना है कि मोकामा को शांति की जरूरत है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद यादव समुदाय में गुस्सा और तनाव दोनों देखा जा रहा है। मतदाता अब खुलकर अपनी राय देने से बच रहे हैं और केवल मतदान के दिन वोट डालने की बात कह रहे हैं। प्रशासन शांति और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहा है।





