जैसलमेर की मशहूर टेंट सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आग लग गई। देर रात चल रहे एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, जिससे वहां मौजूद सैकड़ों पर्यटकों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं। मौके पर मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ हो सकता है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई टेंट और साउंड सिस्टम जलकर राख हो गए। पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। रेगिस्तान की खूबसूरत शाम इस हादसे से दहशत में बदल गई, जिससे पर्यटन पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।





