मुंबई। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सोमवार का दिन ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले तीन दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को 12 करोड़, शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ रुपये कमाकर इसने कुल 53 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि सोमवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और इसने सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 59 करोड़ रुपये हो चुका है।
अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ को लेकर उम्मीदें काफी थीं, लेकिन फिल्म ने अब तक सिर्फ 1.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सोमवार को इसकी कमाई मात्र 13 लाख रही।
वहीं, साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ ने दूसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल कलेक्शन 80.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने भारत में 63.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 139.05 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।





