राजस्थान के जैसलमेर में देशभक्ति और सिनेमा का अनोखा संगम देखने को मिला, जहां बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ का भव्य लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम भारत-पाक सीमा के नजदीक आयोजित हुआ, जिससे माहौल पूरी तरह देशप्रेम की भावना से सराबोर नजर आया। फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल इस खास मौके पर बीएसएफ की जिप्सी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिसे देखकर मौजूद लोग उत्साहित हो उठे।
गाने के लॉन्च के दौरान सनी देओल ने जवानों और देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह गीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि देश की भावनाओं की आवाज है, जो “लाहौर तक पहुंचनी चाहिए।” उनके इस बयान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों में जोश और गर्व की भावना भर दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
‘घर कब आओगे’ गीत उन सैनिकों की भावनाओं को दर्शाता है, जो देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर सीमाओं पर तैनात रहते हैं। गीत के बोल, संगीत और दृश्य सैनिकों के बलिदान और जज़्बे को गहराई से दर्शाते हैं। बॉर्डर-2 के जरिए एक बार फिर भारतीय सेना के शौर्य और देशभक्ति को बड़े पर्दे पर जीवंत करने की तैयारी की जा रही है।





