राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अचानक हुई तेज बौछारों ने मौसम का रुख बदल दिया। रात भर की ठंडक के बाद सुबह जैसे ही बादल गरजे और बारिश शुरू हुई, शहरवासी अचानक हुए इस बदलाव से हैरान रह गए। कई इलाकों में तेज बरसात के साथ सर्द हवाएँ चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्दी के तेवर एक बार फिर कड़े हो गए। सुबह-सुबह वॉक पर निकले लोग बारिश की वजह से लौटने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर सहित अजमेर, टोंक और नागौर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अगले कुछ घंटों तक जारी रह सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं के अनुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे में अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के 9 जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 नवंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में मध्यम से घना कोहरा छाने की पूरी आशंका है। वहीं अगले सप्ताह से सर्दी में हल्की नरमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। अचानक हुई इस बारिश ने जहां शहर में ठंड बढ़ाई है, वहीं आने वाले दिनों में मौसम के और बदले तेवर लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रहे हैं।





