जयपुर में धनतेरस और दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए परकोटे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक मुख्य बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। किशनपोल, चांदपोल, गणगौरी, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, जौहरी, हवामहल, नेहरू और बापू बाजार में केवल 100 निशुल्क ई-रिक्शा ही चल सकेंगे, बाकी सभी ई-रिक्शाओं का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। सिटी और मिनी बसों को भी परकोटे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह मालवाहक वाहनों, ठेलों और ट्रॉलियों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी ताकि बाजारों में भीड़ के बीच यातायात सुचारू रह सके। खरीददारी करने आने वाले लोगों के लिए रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग और चौगान स्टेडियम में विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। वहीं जौहरी बाजार, हवामहल बाजार और चौड़ा रास्ता जैसे मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से निषेध होगी। पुलिस प्रशासन ने परकोटे में सुचारू यातायात के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है और कंट्रोल रूम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।





