सोशल मीडिया पर अभिनेत्री महिमा चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल रंग की खूबसूरत दुल्हन की साड़ी में नजर आ रही हैं। वीडियो में महिमा पूरी तरह से नई दुल्हन की तरह सजी-संवरी दिखाई देती हैं और कहती हैं, “ये लोग बाराती हैं।” उनके पास एक व्यक्ति खड़ा है जो दूल्हे के गेटअप में है, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या महिमा चौधरी ने 52 वर्ष की उम्र में शादी कर ली है। हालांकि, सच्चाई कुछ और है। महिमा ने वास्तव में शादी नहीं की है, बल्कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के लिए यह लुक धारण किए हुए थीं।
फिल्म में उनके साथ दूल्हे के किरदार में संजय मिश्रा नजर आएंगे। दोनों ने मिलकर इस फिल्म के प्रमोशनल फोटोशूट में हिस्सा लिया, जिसे देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई। फिल्म की कहानी एक 50 वर्षीय पुरुष की दूसरी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाजिक मान्यताओं और हास्य से भरपूर है। महिमा ने कुछ समय पहले फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया था, जिसमें उनके और संजय मिश्रा के किरदार की झलक देखने को मिली थी। फिल्म में व्योम और पलक ललवानी जैसे युवा कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।





