कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के दौरान ईमेल के जरिए यह धमकी दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजी गई, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। विमान में बैठे यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पायलट और एयरलाइन स्टाफ की सूझबूझ के कारण फ्लाइट को सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8:10 बजे उतार लिया गया। यह इंडिगो का एयरबस A321-251NX विमान था, जिसने रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी। लैंडिंग के बाद तत्काल विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया और बम स्क्वाड ने पूरी सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी होने तक विमान को क्लियरेंस नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी 23 नवंबर को बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को इसी तरह की धमकी के बाद मुंबई में मोड़ा गया था। लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं और हर ईमेल को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।





